पूर्व भारतीय ऑफ़स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए हुए कहा कि अगर मौजूदा कप्तान को लगता है कि वो भारतीय क्रिकेट के 'बॉस' है तो फिर टीम को कोच की क्या जरुरत। प्रसन्ना ने कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद पर तंज कसा। बता दें कि कुंबले ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया है। पूर्व महान स्पिनर प्रसन्ना ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'अगर कप्तान 'बॉस' है तो टीम को कोच की क्या जरुरत? मुझे नहीं लगता कि उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी कोच (संजय बांगर और आर श्रीधर) की भी जरुरत है।' प्रसन्ना ने कोहली की कप्तानी की काबिलियत पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'कोहली निश्चित ही अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वो बेहतर कप्तान है या नहीं।' यह भी पढ़ें : विराट कोहली के मामले में मुझे अब और कुछ नहीं कहना है : अनिल कुंबले कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलने के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए कहा था कि कोहली उनकी कोचिंग स्टाइल से सहज नहीं है और दोनों की साझेदारी अस्थिर थी। भारतीय टीम फ़िलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर कोच के बिना गई है, जहां उसे पांच वन-डे और एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना है भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वन-डे आज पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा। बहरहाल, प्रसन्ना ने कहा, 'अगर अनिल कुंबले जैसे महान खिलाड़ी की इज्जत नहीं की जाएगी तो मुझे नहीं लगता कि बांगर और श्रीधर में कोहली के सामने अपनी बात विश्वास के साथ कहने की हिम्मत आएगी। दोनों ही कुंबले के समान अनुभवी नहीं हैं। आप तो बस एक फिजिकल ट्रेनर को नियुक्त कर लीजिए, वही बहुत है। अगर कप्तान का ऐसा बर्ताव रहेगा तो मुझे नहीं लगता कि आपको कोच की जरुरत है।'