इंग्लैंड के खिलाफ आज एजबेस्टन में होने वाले एकमात्र टी20 मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच को इस बात की उम्मीद है कि एकदिवसीय सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा इस मैच में देखने को नहीं मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मौजूदा इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा है। टीम को एकदिवसीय सीरीज में 0-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम कोशिश करेगी कि वो इस दौरे का अंत जीत के साथ कर पाएं। एकमात्र टी20 मैच से पहले टीम के कप्तान फिंच ने कहा, "एकदिवसीय सीरीज हमारे लिए अच्छी नहीं गई है, लेकिन इस फॉर्मेट में हम पूरे आत्मविश्वास के साथ आ रहे हैं। हमने इस साल ट्राई सीरीज खेली थी, जिसमें हमारा प्रदर्शन शानदार रहा था और सीरीज में हमारे पास लगभग यह ही टीम थी। वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने हमें शुरूआत से ही बैकफुट पर भेजा और हम वापसी कर ही नहीं पाए। हालांकि इस फॉर्मेट में हम काफी सफल रहे हैं। हमारी टीम में कई खिलाड़ी जुड़े हैं, जो टीम में नई एनर्जी लेकर आएंगे और उनकेे ऊपर एकदिवसीय सीरीज का दबाव नहीं होगा। मेरे हिसाब से हमारे पास अच्छा मौका है और मुझे नहीं लगता कि एकदिवसीय में खराब प्रदर्शन का असर यहां ज्यादा देखने को मिलेगा।" ऑस्ट्रेलिया टीम का पिछले कुछ समय से एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में फिर भी टीम ने काफी अच्छा किया है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से भी मजबूती मिलेगी, जोकि आखिरी दो एकदिवसीय मुकाबले चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। हालांकि उन्हें इस मैच से पहले ट्रेनिंग करते देखा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को जिम्बाब्वे का भी दौरा करना है, जहां टीम को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है।