युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में मौका नहीं मिला। वहीं पूर्व दिग्गज ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का कहना है कि गायकवाड़ को तीसरे टी20 मुकाबले में भी मौका नहीं देना चाहिए। जाफर के मुताबिक गायकवाड़ को सिर्फ एक मैच में खिलाने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि इशान किशन को ही तीसरे मैच में भी मौका मिले। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पूरा मौका दिया जाए।
ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका टूर पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों के लिए उनका चयन किया गया था। हालांकि वो एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।
ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका सीरीज के दौरान मिले मौका - वसीम जाफर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा कि वो तीसरे टी20 मुकाबले में भी ऋतुराज को जगह नहीं देंगे। उन्होंने कहा,
हमें इशान किशन को एक और मौका देने की जरूरत है। इसके बाद श्रीलंका सीरीज में हमें ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाना चाहिए। उन्हें पूरी सीरीज में मौका देना चाहिए। अब सिर्फ एक मैच में खिलाने का कोई मतलब नहीं है। खिलाड़ियों के साथ निरंतरता बनाए रखना जरूरी है, ताकि उन्हें पता रहे कि वो पूरी सीरीज खेलने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में भी शिकस्त दी और इसके साथ ही सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। हालांकि टीम लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गई और 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।