टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब प्रदर्शन के बाद चारों तरफ से आलोचना हो रही है और कुछ लोग इसमें आईपीएल (IPL) को भी शामिल कर रहे हैं, जिसका आयोजन टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुआ था। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लम्बे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और उसके बाद आईपीएल का दूसरा चरण भी खेला गया, जो टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से दो दिन पहले समाप्त हुआ था। ऐसे में लगातार क्रिकेट से भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि टीम के बल्लेबाज कोच विक्रम राठौर की राय अलग है और उनका मानना है कि तैयारियों के लिहाज से वर्ल्ड कप से आईपीएल का आयोजन एकदम सही था।
भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी जुलाई से बबल में हैं, जहां वे पूरे इंग्लैंड दौरे का हिस्सा रहे और उसके बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आये। ऐसे में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे आवश्यकता से अधिक क्रिकेट को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि राठौर ने कहा कि टूर्नामेंट अभ्यास के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है और इसके संदर्भ में कोई समस्या नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तैयारियों को लेकर आईपीएल को सही बताते हुए विक्रम राठौर ने कहा,
मेरे ख्याल से आप जो भी तैयारी करते हैं, वह अच्छी तैयारी ही होती है। आईपीएल आपको वह मंच प्रदान करता है जहां आप दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटरों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। तो निश्चित रूप से यह अभ्यास करने के लिए एक अच्छा मंच है। मुझे आईपीएल खेलने के बाद विश्व कप में शामिल होने में कोई समस्या नहीं दिखती। मुझे लगा कि खिलाड़ियों के पास ढेर सारे मैच हैं, वे अपने खेल पर काम कर सकते हैं।
भारत की तैयारियों में कोई गलती नहीं थी - विक्रम राठौर
विक्रम राठौर ने कहा कि टी20 विश्व कप में भारत का अब तक का खराब प्रदर्शन चीजों को सही तरह से कार्यान्वित ना कर पाना रहा लेकिन तैयारियों में कमी नहीं थी। उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है कि पिछले दो मैचों में जो हुआ वह यह है कि हम अपनी योजनाओं को उस तरह से क्रियान्वित नहीं कर पाए हैं जैसा हम चाहते थे और यह हमारा मुद्दा रहा है, न कि तैयारी।