भारतीय टीम के प्रमुख कोच ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया है कि अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर रखने का सवाल ही नहीं उठता। 28 वर्षीय रहाणे अभी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है और उनकी जगह इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर को अंतिम एकादश में शामिल करने की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'रहाणे को टीम से बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। वह काफी रन बना चुके हैं और पिछले कुछ वर्षों में काफी सफल रहे हैं। टीम संयोजन के बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है और सभी 16 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं।' इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा क्योंकि अजिंक्य रहाणे पूरी तरह फिट होकर लौट आए थे। रहाणे जिनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड घर से दूर काफी बेहतर है, अभी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले वर्ष अक्टूबर में इंदौर में 188 रन की पारी खेलने वाले रहाणे ने अगली 10 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में सिर्फ एक 50 से अधिक रन वाली पारी खेली। कुंबले ने स्पष्ट कर दिया कि नायर को शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दुर्भाग्यवश टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन साथ ही कहा कि यह इस ग्रुप की अच्छी बात है कि जो भी अंतिम एकादश में खेला उसने अच्छा प्रदर्शन किया। कुंबले ने कहा कि नायर को रहाणे के विकल्प के रूप में शामिल किया गया था और उनकी वापसी के बाद युवा बल्लेबाज को जगह बनाना पड़ी। इसके अलावा कुंबले ने नायर की पारी को शानदार कहते हुए कहा कि उनमें अंतर्राष्ट्रीय मौके को भुनाने की क्षमता है। कुंबले ने रहाणे का बचाव किया, ऐसे में कहा जा सकता है कि नायर को मौका हासिल करने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा। पुणे टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन के बाद अगर टीम प्रबंधन अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देने के बारे में सोचता है तो नायर को जगह मिल सकती है। फिर यह देखना मजेदार होगा कि कौन सा खिलाड़ी उनके लिए जगह बनाएगा।