पिछले कुछ समय से देखा गया है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी लगातार रेस्ट ले रहे हैं। कुछ सीरीज में वे खेलते हैं और कुछ में आराम करते हैं। अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सुनील गावस्कर का बयान आया है। गावस्कर ने कहा कि अगर वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करनी है, तो कोई रेस्ट नहीं लेना चाहिए।
गावस्कर का कहना है कि आशा है कि बहुत अधिक काट-छाँट और परिवर्तन नहीं होगा। मुझे यह भी उम्मीद है कि अब ब्रेक देने के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं है। जब आप विश्व कप में आते हैं तो इस संयोजन को जमने में लंबा समय लगता है। वर्ल्ड कप में कोई भी मैच ऐसा नहीं होता जहाँ आप हारने का जोखिम उठा सकें।
उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि कोर खिलाड़ी सभी मैच खेले। हां जब आपको एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज की जरूरत होगी तो कोई न कोई खिलाड़ी जरूर आएगा। लेकिन कोर को हर एक वनडे मैच खेलना होता है। कोई आराम नहीं। आप भारत के लिए खेल रहे हैं। कोई आराम नहीं होना चाहिए। आप विश्व कप जीतना चाहते हैं और उसके लिए आपको उस कॉम्बिनेशन की आवश्यकता है जो हर एक गेम में पूरी तरह से अच्छा हो।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर कई खिलाड़ी रेस्ट पर थे। टीम इंडिया को वहां वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। टी20 सीरीज में वहां भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। अब ब्रेक के बाद खिलाड़ी वापस आए हैं लेकिन बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारतीय टीम को पराजित कर दिया। सीरीज में बांग्लादेश टीम आगे है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए आगे मुश्किलें हो सकती हैं।