भारत के नये कोच के नाम की घोषणा फ़िलहाल नहीं, कोहली से की जाएगी बातचीत: CAC

क्रिकेट सलाहकार समिति ने आज बताया कि नये कोच के नाम का ऐलान होने में थोड़ा समय लगेगा। मुंबई में आज कोच पद के लिए इंटरव्यू के बाद उम्मीद थी कि नये कोच के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ। CAC के सदस्य सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने 5 उमीदवारों का इंटरव्यू ले लिया है लेकिन हमलोग नये कोच के नाम की घोषणा करने से पहले एक बार टीम के कप्तान विराट कोहली से बात करना चाहते हैं। सौरव गांगुली ने कहा "हमने फैसला किया है कि कोच के नाम का ऐलान कुछ दिनों बाद करेंगे। उससे पहले हमें थोड़ा समय चाहिए, जिससे हम अन्य लोगों और कप्तान कोहली से बात कर सकें। अभी जल्दीबाजी की कोई जरूरत नहीं है।" CAC ने आज रिचर्ड पाइबस, वीरेंदर सहवाग, रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत और टॉम मूडी का इंटरव्यू लिया जबकि फिल सिमंस उपस्थित नहीं हुए। गांगुली ने बताया कि इस बार भी इंटरव्यू पिछली बार की तरह ही था। सभी एक से बढ़कर एक हैं, उन्होंने टीम के लिए जो टीम रणनीति हमारे सामने रखी वो हैरान करने वाली थी। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले के इस्तीफे के समय से भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद खाली ही है। कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंपा था। जिसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर भी टीम बिना मुख्य कोच के गयी थी। गांगुली ने बताया कि विराट कोहली इस पूरी प्रक्रिया से दूर रहे हैं। उन्होंने कोई किसी भी नाम का सुझाव नहीं दिया है लेकिन हमें लगता है कि क्रिकेट में कप्तान की भूमिका काफी अहम होती है। इसलिए जब वो वापस भारत लौटेंगे तो हमलोग उनसे बात करेंगे और बतायेंगे कौन कोच किस तरह काम करेगा क्योंकि कोच और कप्तान के बीच तालमेल होने सबसे आवश्यक होता है।