INDvSL: विराट कोहली के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ तेज पिच पर खेलने से दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर मदद मिलेगी

Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज में बाउंसी ट्रैक पर खेलने को लेकर टीम मैनेजमेंट के फैसले से सहमति जताई है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले बेहतरीन अभ्यास के नजरिये से देखा है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के 2 दिन बाद ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो जाएगी, जहाँ तेज और उछाल भरी पिचों से भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ़्रीकी दौरे की तैयारियों को लेकर कप्तान कोहली ने टीम मैनेजमेंट के साथ अपनी राय रखी है।

श्रीलंका के खिलाफ बाउंसी ट्रैक पर खेलने से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयारियों को लेकर विराट कोहली ने कहा कि हाँ, हमें दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बाउंसी ट्रैक पर खेलना जरुरी है क्योंकि श्रीलंका सीरीज के खत्म होने के साथ ही हम 2 दिन के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे, तो हमारे पास किसी भी प्रकार का कोई विकल्प और ज्यादा समय नहीं होगा कि हम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयारियां कर सकें। इसलिए श्रीलंका के खिलाफ ही हमें यह सब प्रयोग करने जरुरी है। अगर हमारे पास 1 महीने का समय होता, तो हम कैंप के द्वारा अपनी तैयारियों पर ज़ोर दे सकते थे लेकिन कम समय में हमें इस प्रकार के फैसले लेने होंगे।

फ़िलहाल भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा 24 दिसंबर को खत्म होगा। उसके बाद 27 दिसंबर को भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए रवाना हो जाएगी, जहाँ वह टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलेगी। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 30 दिसंबर से वार्म-अप मैच के साथ शुरू होगा। उसके बाद टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को खेला जायेगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी।

Edited by Staff Editor