भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिश्तों के बारे में अक्सर काफी कुछ कहा गया लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। वहीं विराट कोहली ने अब कहा है कि उनके और धोनी के बीच रिश्तों में कोई दरार नहीं डाल सकता है। कोहली का कहना है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि कोई भी बाहरी लोग या चीज उनके और धोनी के बीच दरार नहीं डाल सकते हैं। वेब सीरीज 'ब्रेकफास्ट विद् चैंपियन' के एपिसोड के दौरान विराट कोहली ने कहा ' बहुत से लोग हम दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें फैलाने की कोशिश करते हैं और जब हम दोनों को साथ देखते हैं तो उन्हें हैरानी होती है कि क्या हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। हमें उनकी इस प्रतिक्रिया पर हंसी आती है'। कार्यक्रम के दौरान कोहली ने एक मजेदार घटना का जिक्र भी किया और कहा कि अपने शुरुआती दिनों में जब मैं अंडर-17 क्रिकेट खेल रहा था तो मेरी एकेडमी का एक मैच था। एक नया लड़का टीम में आया था, मैंने उसे गेंद थमाई और पूछा 'कहां से' (मतलब किस छोर से गेंदबाजी करनी है) तो लड़के ने कहा 'भैय्या नजफगढ़ से'। कोहली ने कहा कि जब मैंने इस घटना का जिक्र मैदान पर धोनी से किया तो वो जोर-जोर से हंसने लगे। तो हम लोगों के बीच मैदान पर ऐसी ही मस्ती चलती रहती है। विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ भी की और कहा कि उनके जैसी क्रिकेट की समझ शायद ही किसी में होगी। कोहली ने कहा कि उन्हें पता रहता है कि खेल में कैसी स्थिति चल रही है और उसके लिए किस तरह की योजना बनानी चाहिए। जब भी मैं उनसे कुछ पूछता हूं तो 10 में से 9 या 8 बार वो जो कहते हैं वही होता है। कोहली ने बताया कि मैदान पर जब हम दोनों साथ में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो वो जब 2 रन दौड़ने के लिए कहते हैं तो मैं आंख बंद करके दौड़ पड़ता हूं क्योंकि मुझे पता है कि उसे जब लगेगा 2 रन है तभी वो भागेगा। विराट कोहली ने कहा कि दिन गुजरने के साथ ही हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है।