T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के नॉर्थ ग्रुप में Northamptonshire (NOR) का मुकाबला Durham (Durham) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 30 जून को काउंटी ग्राउंड नॉर्थम्पटन में होने वाला है।
Northamptonshire ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं और इसमें वो सिर्फ 3 जीत पाए हैं। 7 अंकों के साथ वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Durham ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और वो 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
T20 Blast (NOR vs DUR) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Northamptonshire
रिकार्डो वैसकॉन्सेलस, एडम रॉसिंग्टन, मोहम्मद नबी, वेन पार्नेल, रॉब केओघ, चार्ली थर्स्टन, सैफ जैब, टॉम टेलर, ग्रीम वाइट, ब्रैंडन ग्रोवर और बेन सैंडरसन।
Durham
डेविड बेडिनघम, ग्राहम क्लार्क, बेन स्टोक्स, कैमरन बैनक्रोफ्ट, बेन रेन, स्कॉट बॉर्थविक, ब्रायडन कार्से, सीन डिकसन, नेड एकरस्ले, लियाम ट्रेवास्किस और मैटी पोट्स।
मैच डिटेल
मैच - Northamptonshire vs Durham, नॉर्थ ग्रुप
तारीख - 30 जून 2021, 11 PM IST
स्थान - काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन
पिच रिपोर्ट
काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन में वैसे तो पिच बल्लेबाजों के ही पक्ष में रहती है, लेकिन यहां पर पेस और उछाल के मामले में पेसर्स को काफी मदद मिल सकती है। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 180 रन है।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (NOR vs DUR)
Fantasy Suggestion #1: रिकार्डो वैसकॉन्सेलस, डेविड बेडिनघम, कैमरन बैनक्रोफ्ट, ग्राहम क्लार्क, सीन डिकसन, वेन पार्नेल, बेन स्टोक्स, मोहम्मद नबी, ग्रीम वाइट, मैटी पोट्स और ब्रायडन कार्से।
कप्तान - बेन स्टोक्स, उपकप्तान - वेन पार्नेल
Fantasy Suggestion #2: रिकार्डो वैसकॉन्सलेस, कैमरन बैनक्रोफ्ट, ग्राहम क्लार्क, सीन डिकसन, वेन पार्नेल, बेन स्टोक्स, बेन रेन, मोहम्मद नबी, ग्रीम वाइट, मैटी पोट्स और ब्रायडन कार्से।
कप्तान - बेन रेन, उपकप्तान - ब्रायडन कार्से