National T20 Cup (NOR vs SOP) का 10वां मुकाबला Northern और Southern Punjab के बीच 29 सितंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा।
Northern और Southern Punjab दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं। दोनों ही टीमों की नजर इस मैच को जीतते हुए जीत की लय एक बार फिर प्राप्त करने पर होगी। दोनों टीमों के पास कई क्वालिटी खिलाड़ी मौजूद हैं।
NOR vs SOP के बीच National T20 Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Northern
उमर अमीन, जीशान मलिक, हैदर अली, शादाब खान, रोहेल नजीर, आसिफ अली, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, सोहेल तनवीर, हारिस राउफ और जमन खान ।
Southern Punjab
जैन अब्बास , जीशान अशरफ, शोएब मकसूद, मोहम्मद इमरान, खुशदिल शाह, आजाम खान, आमिर यमीन, हसन खान, मोहम्मद ईयास, नसीम शाह और फैसल अकरम।
मैच डिटेल
मैच - Northern vs Southern Punjab
तारीख - 29 सितंबर 2021, 8 PM IST
स्थान - रावलपिंडी
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलने की संभावना है। हालांकि बल्लेबाजों का पलड़ा जरूर ज्यादा भारी रह सकता है, लेकिन हाई स्कोरिंग मुकाबला जरूर देखने को मिल सकता है। पहले गेंदबाजी करना जरूर दोनों टीमों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है
NOR vs SOP के बीच National T20 Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जीशान अशरफ, रोहेल नजीर, खुशदिल शाह, हैदर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, आमेर यामिन, शादाब खान, हारिस राउफ, नसीम शाह, सोहेल तनवीर।
कप्तान हैदर अली, उपकप्तान - मोहम्मद नवाज