National T20 Cup के 20वें मुकाबले में Northern का मुकाबला Southern Punjab (NOR vs SOP) के खिलाफ 6 अक्टूबर को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।
Northern की टीम ने अभी तक 6 में से चार मुकाबले जीते हैं, लेकिन 8 अंकों के साथ खराब नेट रन रेट की वजह से चौथे स्थान पर हैं, वहीं Southern Punjab की टीम अपने 6 के 6 मुकाबले गँवा चुकी है।
NOR vs SOP के बीच National T20 Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Northern
शादाब खान, रोहेल नजीर, हैदर अली, आसिफ अली, नासिर नवाज, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, सरमद हमीद, हारिस राउफ, सोहेल तनवीर और सलमान इरशाद
Southern Punjab
जीशान अशरफ, शोएब मकसूद, आघा सलमान, मोहम्मद इमरान, हसन खान, खुशदिल शाह, आजम खान, आमिर यामिन, उमेर खान, दिलबर हुसैन और नसीम शाह
मैच डिटेल
मैच - Northern vs Southern Punjab
तारीख - 6 अक्टूबर 2021, 8:00 PM IST
स्थान - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
पिच रिपोर्ट
नई गेंद के साथ लाहौर में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की संभावना है, लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाज शुरुआत में संभालकर खेलते हैं तो हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स को भी बीच के ओवरों में टर्न मिलने की संभावना है। 160-170 का स्कोर यहां पर अच्छा साबित हो सकता है।
NOR vs SOP के बीच National T20 Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आजम खान, शोएब मकसूद, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, आमिर यामिन, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन खान, नसीम शाह, हारिस राउफ
कप्तान - मोहम्मद नवाज, उपकप्तान - शादाब खान
Fantasy Suggestion #2: आजम खान, शोएब मकसूद, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, आमिर यामिन, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन खान, सोहेल तनवीर, हारिस राउफ
कप्तान - हैदर अली, उपकप्तान - हारिस राउफ