T20 Blast 2023 में 31 मई को नॉर्थ ग्रुप के मुकाबले में Northamptonshire और Warwickshire (NOR vs WAS) का आमना-सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा।
Northamptonshire ने T20 Blast 2023 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक में उन्हें जीत मिली है और दो मुकाबले वो हारे हैं। अंक तालिका में वो इस समय नॉर्थ ग्रुप में सातवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Warwickshire ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और सभी मुकाबले जीते हैं। वो सबसे पहले स्थान पर हैं और उनकी नजर अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रखने पर होगी।
NOR vs WAS के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Northamptonshire
क्रिस लिन, रिकार्डो वैसकॉन्सेलस, डेविड विली, जोश कॉब, सैफ ज़ैब, लुईस मैकमनुस, टॉम टेलर, जेम्स सील्स, एंड्रू टाई, ग्रीम वाइट, फ्रेडी हेल्ड्रिच।
Warwickshire
एलेक्स डेविस (कप्तान), रॉबर्ट येट्स, सैम हेन, ग्लेन मैक्सवेल, डैन माउसले, क्रिस बेंजामिन, एड बर्नर्ड, हेनरी ब्रुक्स, डैनी ब्रिग्स, क्रेग माइल्स और जेक लिनटॉट।
मैच डिटेल
मैच - Northamptonshire vs Warwickshire, नॉर्थ ग्रुप
तारीख - 31 मई, 2023, 11 PM IST
स्थान - नॉर्थम्पटन
पिच रिपोर्ट
नॉर्थम्पटन में अच्छे विकेट की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें शुरुआत में गेंदबाजों का पलड़ा भारी रह सकता है। हालांकि मैच में ज्यादातर दबदबा बल्लेबाजों का ही रहेगा और इसी वजह से पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प रहेगा।
NOR vs WAS के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रिकार्डो वैसकॉन्सेलस, एलेक्स डेविस, क्रिस लिन, सैम हेन, डैन माउसले, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, टॉम टेलर, एंड्रू टाई, डैनी ब्रिग्स और हेनरी ब्रुक्स।
कप्तान - ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान - डेविड विली
Fantasy Suggestion #2: रिकार्डो वैसकॉन्सेलस, जोश कॉब, क्रिस लिन, सैम हेन, डैन माउसले, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, टॉम टेलर, एंड्रू टाई, डैनी ब्रिग्स और क्रेग माइल्स।
कप्तान - डैन माउसले, उपकप्तान - क्रिस लिन