वीमेंस The Hundred का चौथा मुकाबला Northern Superchargers (NOS-W) और Welsh Fire Women (WEF-W) के बीच 24 जुलाई को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।
Northern Superchargers Women और Welsh Fire Women ने अभी तक The Hundred Women में एक भी मैच नहीं खेला है। Northern Superchargers अपनी बल्लेबाजी के ऊपर काफी निर्भर करने वाले हैं। टीम की कप्तानी लॉरेन विनफील्ड-हिल करने वाली हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी कमजोर है। Welsh Fire की टीम काफी कमजोर नजर आ रही हैं और उनके पास अनुभव की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। वो अपने विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर होने वाले हैं।
Women's The Hundred (NOS-W vs WEF-W) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Northern Superchargers Women
लॉरेन विनफील्ड-हिल, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमाइमा रोड्रिगज, होली आर्मिटेज, लौरा किमिंस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, बेथ लैंग्सटन, बेस हीथ, लिंसे स्मिथ, फोएबे ग्राहम और कैटी लेविक।
Welsh Fire Women
जॉर्जिया रेडमेन, ब्रायनी स्मिथ, हेली मैथ्यूज, सोफी लफ, साराह टेलर, कैटी जॉर्ज, जॉर्जिया हैनेसे, पिएपा क्लीरी, लिसी मैक्लिोड, एलेक्स ग्रिफिट्स और निकोल हार्वे।
मैच डिटेल
मैच - Northern Superchargers Women vs Welsh Fire Women
तारीख - 24 जुलाई 2021, 7 PM IST
स्थान - हेडिंग्ले, लीड्स
पिच रिपोर्ट
हेडिंग्ले, लीड्स में विकेट बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है। हालांकि तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। इसी वजह से बल्लेबाजों के लिए राह आसान नहीं होगी।
NOS-W vs WEF-W Dream11 Prediction (The Hundred)
Fantasy Suggestion #1: साराह टेलर, जेमाइमा रोड्रिगज, जॉर्जिया रेडमेन, लौरा वोल्वार्ड्ट, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, ब्रायनी स्मिथ, बेथ लैंग्सटन, हेली मैथ्यूज, कैटी लेविक, लिंसे स्मिथ और पिएपा क्लीरी।
कप्तान - हेली मैथ्यूज, उपकप्तान - ब्रायनी स्मिथ
Fantasy Suggestion #2: साराह टेलर, जेमाइमा रोड्रिगज, जॉर्जिया रेडमेन, लौरा वोल्वार्ड्ट, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, ब्रायनी स्मिथ, लौरा विनफील्ड, हेली मैथ्यूज, कैटी लेविक, लिंसे स्मिथ और पिएपा क्लीरी।
कप्तान: साराह टेलर, उपकप्तान - जेमाइमा रोड्रिगज