रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं: कुलदीप यादव

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कि सीमित ओवरों के प्रारुप में उनकी सीनियर गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और उनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है। कुलदीप यादव ने जोर देकर कहा कि उनकी और युजवेंद्र चहल की जोड़ी की अश्विन और जडेजा की जोड़ी के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने कहा कि वो दोनों सीनियर गेंदबाजों से अलग-अलग हालातों में गेंदबाजी करने की सलाह लेते रहते हैं। क्रिकेटनेक्सट से बातचीत में कुलदीप यादव ने कहा ' पता नहीं प्रतिस्पर्धा की बात कहां से आती है। हां चहल और मैंने हाल के दिनों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम अश्विन और जडेजा के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। आप उनके बेहतरीन आंकड़े देखिए और भारतीय टीम के लिए उन्होंने जो किया है उस पर नजर डालिए। हम लोग अभी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं और मैं उनको गाइडेंस के तौर पर देखता हूं। यहां तक कि वो मुझे बताते रहते हैं कि अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे गेंदबाजी की जाए। हमारे बीच प्रतिस्पर्धा की कोई बात नहीं है। गौरतलब है जून-जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से ही अश्विन और जडेजा एकदिवसीय और टी20 के एक भी मैच में नजर नहीं आए हैं। इस दौरान कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया और भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों के प्रारुप में काफी शानदार प्रदर्शन किया। भारत के श्रीलंका दौरे से लेकर अब तक युजवेंद्र चहल ने 11 एकदिवसीय और 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 और 7 विकेट चटकाए। वहीं कुलदीप यादव ने इसी दौरान 7 एकदिवसीय और 4 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमश: 11 और 5 विकेट चटकाए। अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में एक बार फिर से अश्विन और जडेजा की जोड़ी आ रही है, जहां वो शानदार प्रदर्शन करके एकदिवसीय और टी20 टीम में भी जगह बनाने की कोशिश करेंगे।