दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स में बल्लेबाजी का ज्यादा अभ्यास करने का मौका नहीं मिला। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैच से एक दिन पहले टीम बल्लेबाजी क्रम के हिसाब से ही अभ्यास करती है। क्या ये इस बात की ओर इशारा करती है कि गंभीर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलेगी? हालाँकि कोहली ने ये भी कहा कि अगर किसी को पर्याप्त अभ्यास का मौका नहीं मिला तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो मैच में नहीं खेलेगा। टीम के बारे में फैसला मैच से पहले लिया जाएगा। भारतीय टीम ने ईडन गार्डन्स में लगभग दो घंटे तक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। गौतम गंभीर को कैच का अभ्यास करते हुए देखा गया, जबकि उस समय अजिंक्य रहाणे और रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले गंभीर ने कुछ अच्छे कैच पकडे और उसके बाद मैदान पर उन्हें कप्तान विराट कोहली से बातचीत करते भी देखा गया। उन्होंने अंत में कोच अनिल कुंबले की निगरानी में बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। घरेलू क्रिकेट में गौतम गंभीर के शानदार फॉर्म के कारण उन्हें भारतीय टीम में वापस बुलाया गया है। हाल ही में उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपनी कप्तानी में इंडिया ब्लू को ख़िताब भी दिलाया था। केएल राहुल के कानपुर टेस्ट में चोटिल होने के कारण गंभीर को ये मौका मिला है। देखिये गंभीर को ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस करते हुए, जिसे बीसीसीआई ने ट्वीट किया था: