पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एमएस धोनी के टी20 खेल को लेकर इंडिया टुडे से ख़ास बातचीत में कहा कि मुझे नहीं लगता कि धोनी एक अच्छे टी-20 ख़िलाड़ी है, पिछले 10 सालों में उन्होंने मात्र एक अर्धशतक लगाया है जो उनके खेल के साथ बिलकुल भी मेल नहीं खाता।
आपको बता दें कि धोनी ने पिछले 10 सालों में सभी टी-20 वर्ल्ड कप खेलते हुए 76 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 पारियो में मात्र 1209 रन बनाये है और इस दौरान धोनी ने 1 ही अर्धशतक जमाया है। उनके तेज रन भले ही टीम के काम आते हो लेकिन गांगुली को धोनी के स्वाभाविक खेल टी-20 के खेल से विपरीत लगता है।
आईपीएल 10 के शुरूआती मैचों में भी धोनी जूझते नजर आ रहे हैं। पहले मैच 3 मैचों में धोनी ने मात्र 28 रन बनाये हैं। मुंबई के खिलाफ स्टीव स्मिथ की शानदार पारी की बदौलत धोनी को नजरंदाज कर दिया गया। पंजाब के खिलाफ धोनी ने सिर्फ 5 रन ही बना पाए और दिल्ली के खिलाफ 206 रनों का लक्ष्य करते हुए टीम हार गयी और धोनी का योगदान केवल 11 रनों का रहा।
धोनी लगातार अपने खेल को लेकर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इसी कारण गांगुली ने धोनी के टी-20 प्रदर्शन को भारत के लिए सही नहीं बताया है, लेकिन गांगुली ने धोनी को टी-20 से हटकर वनडे का बेहतरीन ख़िलाड़ी बताया है उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं की धोनी वनडे के शानदार ख़िलाड़ी है और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में एक दिग्गज ख़िलाड़ी होने पर सबकुछ उनपर निर्भर रहने वाला है। उनके नेतृत्व में कोहली भी शानदार कप्तानी करेंगे। धोनी के होने से ही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Published 13 Apr 2017, 20:51 IST