नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में नॉट्स आउटलॉज़ क्रिकेट टीम ने डरहम जेट्स के खिलाफ खेलते हुए पॉवरप्ले में किसी भी टीम के द्वारा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। नॉट्स आउटलॉज़ ने डरहम के खिलाफ 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 6 ओवर में 106 रन बनाये, साथ ही 14 ओवर खत्म होने से पहले टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया। टी20 ब्लास्ट के नॉर्थ ग्रुप के मैच में डरहम जेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे नॉट्स आउटलॉज़ के सलामी बल्लेबाज रिकी वेसेल्स और एलेक्स हेल्स ने पॉवरप्ले में तूफानी अंदाज़ के साथ शुरुआत की। पहले 6 ओवरों में नॉट्स आउटलॉज़ ने 106 रन बना कर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 6 ओवर में बनाये गये 105 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस रिकॉर्ड को तोड़ने में इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अहम किरदार निभाया। दोनों खिलाड़ियों (हेल्स व रिकी) के बीच 43 गेंदों पर 126 रनों की साझेदारी हुई और नॉट्स आउटलॉज़ ने यह मुकाबला 6 ओवर से भी ज्यादा शेष रहते हुए जीत लिया। एलेक्स हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 9 ही छक्के जमाकर 30 गेंदों पर 95 रनों की आतिशी पारी खेली। हेल्स, क्रिस गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड से एक कदम दूर रह गए। इस आतिशी पारी के बाद उन्होंने कहा, "हाँ मैं जानता था कि सबसे तेज टी-20 शतक लगाने का यह एक बेहतरीन मौका है और आप यह मौका आसानी के साथ गवां नहीं सकते लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इससे मुझे थोड़ा दुख हुआ लेकिन मैं अपनी इस पारी से बेहद खुश हूँ। मुझे ट्रेंट ब्रिज में बल्लेबाजी करना बहुत पसंद आता हैं। यहाँ की पिच अच्छी होती है साथ ही बाउंड्रीज़ भी छोटी है, तो मुझे यहाँ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। एलेक्स हेल्स इसी आतिशी पारी के साथ नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 10 पारियों में 212 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 445 रन बनाये हैं।