Under 19 Asia Cup 2021 में 28 दिसंबर को नेपाल का सामना कुवैत (NP-U19 vs KUW-U19) के खिलाफ दुबई में है। ग्रुप बी में नेपाल और कुवैत को पहले दो मैचों में बांग्लादेश एवं श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबलों में हराया। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं और इस मैच में जीतने वाली टीम ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रहेगी।
NP-U19 vs KUW-U19 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Nepal Under 19
देव खनाल (कप्तान), अर्जुन सऊद, अर्जुन कुमाल, बिबेक राणा मगर, संतोष कर्की, बिबेक यादव, गुलशन झा, बशीर अहमद, मोहम्मद आदिल आलम, तिलक राज भंडारी, शेर मल्ला
Kuwait Under 19
मीत भावसर (कप्तान), जुड सल्डान्हा, मुहम्मद उमर, अब्दुल सादिक, अब्दुल्लाह ज़हीर, मोहम्मद बस्ताकी, अब्दुल्लाह फ़ारूक़, हेनरी थॉमस, ज़ीशान अज़ीम, मिर्ज़ा अहमद, हाबीर अली
मैच डिटेल
मैच - Nepal U19 vs Kuwait U19
तारीख - 28 दिसंबर 2021, 11 AM IST
स्थान - आईसीसी एकेडमी ओवल 2, दुबई
पिच रिपोर्ट
आईसीसी एकेडमी ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और पहले खेलने वाली टीम को 270-280 के आसपास का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी।
NP-U19 vs KUW-U19 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मीत भावसर, अर्जुन सऊद, अब्दुल सादिक, देव खनाल, बिबेक राणा मगर, बिबेक यादव, गुलशन झा, अब्दुल्लाह ज़हीर, हाबीर अली, मोहम्मद बस्ताकी, मोहम्मद आदिल आलम
कप्तान - गुलशन झा, उपकप्तान - अब्दुल सादिक
Fantasy Suggestion #2: मीत भावसर, अर्जुन सऊद, अब्दुल सादिक, देव खनाल, मुहम्मद उमर, बिबेक यादव, गुलशन झा, हेनरी थॉमस, तिलक राज भंडारी, अब्दुल्लाह फ़ारूक़, मोहम्मद आदिल आलम
कप्तान - बिबेक यादव, उपकप्तान - मीत भावसर