Tamil Nadu Premier League, TNPL (NRK vs DD) का 21वां मुकाबला Nellai Royal Kings और Dindigul Dragons के बीच 3 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।
Nellai Royal Kings ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें एक में ही उन्हें जीत मिली और 2 मुकाबले वो हारे हैं। एक मैच उनका रद्द रहा था और वो अंक तालिका में इस समय आखिरी स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Dindigul Dragons ने 5 में से 3 मैच जीते हैं और वो 6 अंकों के साथ वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।
TNPL (NRK vs DD) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Nellai Royal Kings (NRK)
बाबा अपराजित, लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश, प्रदोष रंजन पॉल, बाबा इंद्रजीत, संजय यादव, अर्जुन मूर्ती, श्री नेरंजन, एनएस हरीष, मोहन अभिनव, अश्वत मुकुमथन और अथिसयराज डेविडसन।
Dindigul Dragons
हरि निशांत, एस अरुण, आर विवेक, मणि भारती, आर श्रीनिवासन, आरएस मोकित हरिहरन, एस स्वामीनाथन, एल विग्नेश, गर्जाप्नीत सिंह, रंगाराज सुतेश और एम सिलमबरासन।
मैच डिटेल
मैच - Nellai Royal Kings vs Dindigul Dragons
तारीख - 3 अगस्त 2021, 7:30 PM IST
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में विकेट गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार है और स्पिनर्स एक बार फिर हावी हो सकते हैं। बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है और इसी वजह से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
NRK vs DD Dream11 Team Prediction (TNPL 2021)
Fantasy Suggestion #1: मणि भारती, बाबा इंद्रजीत, सी हरि निशांत, बाबा अपराजित, मोहित हरिहरन, संजय यादव, एल विग्नेश, आर विवेक, रंगाराज सुतेश, अथिसयराज डेविडसन और एनएस हरीष।
कप्तान - सी हरि निशांत, उपकप्तान - संजय यादव
Fantasy Suggestion #2: मणि भारती, बाबा इंद्रजीत, सी हरि निशांत, बाबा अपराजित, एस स्वामीनाथन, संजय यादव, एल विग्नेश, आर विवेक, रंगाराज सुतेश, अथिसयराज डेविडसन और गुर्जाप्नीत सिंह।
कप्तान - एम भारती, उपकप्तान - बाबा अपराजित