NTT vs KOL Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के HK All Star T20 मैच के लिए - 17 जून, 2021

HK All Star T20
HK All Star T20

HK All Star T20 के पहले मैच में New Territories Tigers (NTT) का सामना Kowloon Lions (KOL) के खिलाफ है। यह मैच मिशन रोड ग्राउंड, मोंग कोक में खेला जाएगा।

New Territories Tigers के बाबर हयात विश्व क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ी में से एक हैं। दूसरी ओर Kowloon Lions के एजाज खान भी एसोसिएट क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी में से एक हैं। दोनों टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है और इस तरह एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।

दोनों टीमें अपना पहला मैच खेल रही हैं और जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे।


NTT vs KOL के लिए दोनों टीमों की संभावित XI

New Territories Tigers

किंचित शाह, शाहिद वासिफ, अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल, मोहसिन खान, मेहरान जेन, राहुल शर्मा, अदित गोरावारा, वकास बरकत, बाबर हयात

Kowloon Lions

एजाज खान, हेडन बॉटफील्ड, रोरी कॉक्स, धनंजय राव, विकास शर्मा, नियाज अली, बिलाल अख्तर, निजाकत खान, डैन पास्को, एहसान अयाज, जीशान अली


मैच डिटेल

मैच - New Territories Tigers vs Kowloon Lions, मैच 1

तारीख - 17 जून 2021, 11:00 AM IST

स्थान - मिशन रोड ग्राउंड, मोंग कोक


पिच रिपोर्ट

मिशन रोड ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। हालांकि तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। स्पिनर को इस पिच से कोई मदद नहीं मिलेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा।


HK All Star T20 Dream11 Fantasy Suggestions (NTT vs KOL)

Fantasy Suggestion #1: जीशान अली, बाबर हयात, एजाज खान, निजाकत खान, शाहिद वासिफ, किनचित शाह, डेनियल पास्को, मेहरान जेब, अहान त्रिवेदी, धनंजय राव, बिलाल अख्तर

कप्तान: बाबर हयात उप-कप्तान: किनचित शाह

Fantasy Suggestion #2: अदित गोरावारा, वकास बरकत, बाबर हयात, एजाज खान, निजाकत खान, रोरी कॉक्स, किनचित शाह, डैनियल पास्को, मोहम्मद हसन खान, धनंजय राव, नियाज अली

कप्तान: एजाज खान उप-कप्तान: डैनियल पास्को

Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now