आईपीएल (IPL) के अगले पांच वर्षों के मीडिया अधिकारी भारी राशि में बिके हैं। ऐसे में सवाल ये भी हैं कि कितने मुकाबले इस लीग में बढ़ने वाले हैं। हालांकि अगले दो सालों में तो मैच नहीं बढ़ेंगे लेकिन आगे मैचों की संख्या में वृद्धि होगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी कुछ ऐसा ही कहा है।
क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में जय शाह ने कहा कि हम अपने साथी सदस्य बोर्ड और आईसीसी के साथ आईपीएल के लिए एक बड़ी समर्पित विंडो के बारे में बात कर रहे हैं। आईपीएल वार्षिक क्रिकेट कैलेंडर पर एक प्रमुख आयोजन है, और यह अब केवल NFL (नेशनल फुटबॉल लीग) से पीछे है। क्रिकेट की गुणवत्ता जो आप आईपीएल में देखते हैं वह विश्व स्तरीय है जिसमें वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय सितारे आते हैं और अपने भारतीय समकक्षों के साथ खेलते हैं। सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि आईपीएल में खेल के कुछ दिग्गज अब कोच के रूप में आ रहे हैं।
जय शाह ने आगे कहा कि यह एक शानदार मंच है और सभी को लाभान्वित करता है क्योंकि यहां मिलने वाला अनुभव अमूल्य है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे खेलों की संख्या में वृद्धि होगी।
गौरतलब है कि अब तक 60 मैचों वाला यह टूर्नामेंट इस साल 74 मैचों तक पहुँच गया। इसमें दो नई टीमों के आने से मैचों की संख्या में वृद्धि हो गई। ऐसे में आने वाले समय में और ज्यादा मैच हो सकते हैं। हालांकि मीडिया अधिकारों की नीलामी के दौरान सामने आया कि अगले दो सालों तक आईपीएल के मैच नहीं बढ़ेंगे। आगे यह संख्या बढ़ सकती है। इसके लिए विंडो बड़ी चाहिए और बीसीसीआई को आईसीसी और अन्य सदस्य बोर्ड से बात करनी होगी। देखना होगा कि आने वाले समय में मैचों की संख्या को लेकर क्या डेवलपमेंट सामने आते हैं।