श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ नुवान प्रदीप भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

भारत के खिलाफ वर्तमान में चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ नुवान प्रदीप चोटिल होने के कारण बाहर हो चुके हैं। पहले टेस्ट में 304 रनों से हारने के बाद श्रीलंका की हालत सीरीज के दूसरे मैच में भी अच्छी नहीं लग रही है। श्रीलंका के बल्लेबाज़ दिमुथ करुनारत्ने के अनुसार, "नुवान प्रदीप दो या तीन महीने तक के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।" अब श्रीलंकाई क्रिकेट चयनकर्ताओं को भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए नुवान प्रदीप के विकल्प का ऐलान करना होगा। नुवान प्रदीप को कोलंबो टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग करने के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया और फिर वापस मैदान पर नहीं लौट सके थे। मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। श्रीलंका की हालत दूसरे टेस्ट में भी बहुत खराब लग रही है। मेजबानों को सीरीज में वापसी करने के लिए शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश करना होगा। विराट कोहली की सेना भी कोलंबो टेस्ट को जीत सीरीज में अजय बढ़त हासिल करना चाहेगी।