Abu Dhabi T10 League (NW vs BT) का 29वां मुकाबला Northern Warriors और Bangla Tigers के बीच 2 दिसंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा।
Northern Warriors ने अभी तक 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है और 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं Bangla Tigers ने अभी तक 9 मैचों में 5 जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। Bangla Tigers की टीम जीत के बावजूद टॉप दो में नहीं पहुंच सकती और उन्हें एलिमिनेटर मैच खेलना ही होगा।
NW vs BT के बीच Abu Dhabi T10 League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Northern Warriors
मोईन अली, रोवमन पॉवेल, केन्नार लुईस, उपुल थरंगा, रॉस वाइटले, उमैर अली, अभिमन्यु मिथुन, ओशेन थॉमस, रयाद एमरिट, यो महेश और इमरान ताहिर
Bangla Tigers
हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, विल जैक्स, फाफ डू प्लेसी, करीम जनत, जॉनसन चार्ल्स, बेनी हॉवेल, इसुरु उदाना, जेम्स फॉकनर, मोहम्मद आमिर, ल्यूक वुड और विष्णु सुकुमारन
मैच डिटेल
मैच - Northern Warriors vs Bangla Tigers
तारीख - 2 दिसंबर 2021, 7:30 PM IST
स्थान - अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी में पिच के मिज़ाज़ को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा, वहीं पहले बल्लेबाजी वाली टीम को 110 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
NW vs BT के बीच Abu Dhabi T10 League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: केन्नार लुईस, जॉनसन चार्ल्स, रोवमन पॉवेल, हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, विल जैक्स, मोईन अली, बेनी हॉवेल, इसुरु उदाना, जेम्स फॉकनर, इमरान ताहिर, ओशेन थॉमस
कप्तान - मोईन अली, उपकप्तान - हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई
Fantasy Suggestion #2: केन्नार लुईस, रोवमन पॉवेल, हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, विल जैक्स, मोईन अली, उमैर अली, बेनी हॉवेल, ल्यूक वुड, जेम्स फॉकनर, रयाद एमरिट, ओशेन थॉमस
कप्तान - रोवमन पॉवेल, उपकप्तान - बेनी हॉवेल