अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के तीसरे दिन 30 जनवरी को आखिरी मुकाबला नॉर्थन वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रात 10 बजे से खेला जाने वाला है।
T10 लीग के मौजूदा सीजन के पहले मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स को मराठा अरेबियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हुए वापसी करना चाहेंगे और इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे। दूसरी तरफ दिल्ली बुल्स ने अभी तक T10 लीग में अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और गौर करने वाली बात यह है कि दोनों मैच वो लक्ष्य का पीछा करते हुए ही जीते हैं। उनकी नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होने वाली है।
T10 लीग के लिए दोनों टीमें
नॉर्थन वॉरियर्स
निकोलस पूरन, लेंडल सिमंस, रोवमन पॉवेल, जॉर्न ओटले, ब्रैंडन किंग, वसीम मुहम्मद, अंश टंडन, फैबियन एलेन, वहीद अहमद, सुजीत पर्बतनी, धनंजय लक्षण, वहाब रियाज, वेन पार्नेल, रेयाद एमरिट, जुनैद सिद्दिकी और महेश थीकशना।
दिल्ली बुल्स
रहमनुल्लाह गुरबाज, एविन लुइस, रवि बोपारा, टॉम एबेल, एडम लिथ, शेरफन रदरफॉर्ड, खालिद शाह, मोहम्मद नबी, ड्वेन ब्रावो, अमाद बट्ट, वकास मकसूद, अली खान, फिडेल एडवर्ड्स, शेराज अहमद, काशिफ दौड़, वकार सलामखील और नईम यंग।
T10 लीग के 9वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
नॉर्थन वॉरियर्स
रोवमन पॉवेल, लेंडल सिमंस, ब्रैंडन किंग, वहीद अहमद, निकोलस पूरन, रेयाद एमरिट, फैबियन एलेन, वेन पार्नेल, वहाब रियाज, जुनैद सिद्दक्की, महेश थीकशना।
दिल्ली बुल्स
एविन लुइस, रहमनुल्लाह गुरबाज, एडम लिथ, रवि बोपारा, मोहम्मद नबी, शरफेन रदरफोर्ड, ड्वेन ब्रावो, काशिफ दौड़, अमाद बट्ट, अली खान और फिडेल एडवर्ड्स।
मैच डिटेल
मैच - नॉर्थन वॉरियर्स vs दिल्ली बुल्स
तारीख - 30 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार रात 10 बजे
स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
शेख जायेद स्टेडियम में विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रह रही है। गेंद काफी अच्छे से बल्ले पर आ रही है और बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट खेल पा रहे हैं। यहां औसतन स्कोर 110 है, लेकिन यहां खेले ज्यादातर मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें ही जीत रही है और इसी वजह से दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी।
NW vs DB के बीच T10 लीग मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: रहमनुल्लाह गुरबाज, निकोलस पूरन, एविन लुइस, रवि बोपारा, लेंडल सिमंस, मोहम्मद नबी, ड्वेन ब्रावो, फैबियन एलेन, अली खान, जुनैद सिद्दक्की और रेयाद एमरिट।
कप्तान - रहमनुल्लाह गुरबाज, उपकप्तान - निकोलस पूरन