अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) का 21वां मुकाबला नॉर्थन वॉरियर्स और पुणे डेविल्स के बीच होगा। यह मुकाबला रात 10 बजे से खेला जाएगा।
नॉर्थन वॉरियर्स का प्रदर्शन अभी तक जबरदस्त रहा है और उन्होंने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और वो सिर्फ एक मैच ही हारे हैं। इस मैच में ही वो जीतने के प्रबल दावेदार हैं और उनकी टीम भी काफी ज्यादा मजबूत है। दूसरी तरफ पुणे डेविल्स की टीम सिर्फ 5 में से एक मैच ही जीत पाई है और उनके लिए जीत काफी जरूरी है। पुणे के लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है, लेकिन उन्हें मुख्य खिलाड़ियों से बहुत उम्मीद होगी।
T10 लीग के लिए दोनों टीमें
नॉर्थन वॉरियर्स
ब्रैंडन किंग, लेंडल सिमंस, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, वहीद अहमद, रेयाद एमरिट, फैबियन एलेन, वेन पार्नेल, वहाब रियाज, जुनैद सिद्दक्की, महेश थीकशना, अंश टंडन, सुजीत पर्बतनी, जॉर्न ओट्ले, धनंजय लक्षण, नुवान प्रदीप, आमिर यमीन, वसीम मुहम्मद।
पुणे डेविल्स
मोहम्मद आमिर, हार्डस विल्जोन, चैडविक वॉल्टन, टॉम कैडमोर, मोनिर होसैन, डेवॉन थॉमस, डार्विश रसूली, नासिर होसैन, केनर लुइस, आसिफ खान, मोहम्मद बूटा, सैम विसीनेवस्की, व्रीत्या अरविंद, करन केसी और मुनीस अंसारी।
T10 के 21वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
नॉर्थन वॉरियर्स
ब्रैंडन किंग, लेंडल सिमंस, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, वहीद मुहम्मद, फैबियन एलेन, वेन पार्नेल, वहाब रियाज, जुनैद सिद्दक्की , रेयाद एमरिट और धनंजय लक्षण ।
पुणे डेविल्स
केनर लुइस, चैडविक वॉल्टन, मोहम्मद आमिर, नासिर होसैन, हार्डस विल्जोन, टॉम कैडमोर, डार्विश रसूली, आसिफ खान, करन केसी, मुनीस अंसारी और सैम विसीनेवस्की।
मैच डिटेल
मैच - नॉर्थन वॉरियर्स vs पुणे डेविल्स
तारीख - 3 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार रात 10 बजे
स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अच्छे मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यहां बल्लेबाज रनों का अंबार तो लगा रहे हैं, लेकिन गेंदबाज भी अपनी विविधता से विकेट चटका रहे हैं। इस विकेट पर 120 से कम का स्कोर डिफेंड करना मुश्किल हो सकता है और दोनों टीमें पहले गेंदबाजी ही करना चाहेंगी।
NW vs PD के बीच T10 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: निकोलस पूरन, चैडविक वॉल्टन, टॉम कैडमोर, लेंडल सिमंस, वसीम मुहम्मद, केनर लुइस, एलेक्स डेविस, फैबियल एलेन, मुनीस अंसारी, रेयाद एमरिट और वहाब रियाज।
कप्तान - निकोलस पूरन, उपकप्तान - टॉम कैडमोर
Fantasy Suggestion #2: निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, टॉम कैडमोर, लेंडल सिमंस, वसीम मुहम्मद, नासिर होसैन, मोहम्मद आमिर, फैबियल एलेन, मुनीस अंसारी, रेयाद एमरिट और वहाब रियाज।
कप्तान - लेंडल सिमंस, उपकप्तान - वसीम मुहम्मद