Zim vs NZ : दूसरे टेस्ट में बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा

न्यूजीलैंड ने बुलावायो में ज़िम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट के पांचवे व अंतिम दिन 254 रन के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। मेहमान टीम ने पहला टेस्ट एक पारी और 117 रन से जीता था। यह ज़िम्बाब्वे की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठी टेस्ट हार रही। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (113, 68*) को शानदार पारियां खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज में कुल 11 विकेट लेने वाले नील वेगनर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। न्यूजीलैंड ने अंतिम दिन 35 ओवर के भीतर ज़िम्बाब्वे के 7 बल्लेबाजों को आउट करके टेस्ट मैच जीता। ज़िम्बाब्वे ने पांचवें दिन 58/3 से अपनी पारी आगे बढ़ाई। डोनाल्ड तिरिपानो (22) और पहली पारी के शतकवीर क्रेग एर्विन (27) ने 70 मिनट क्रीज पर बिताए। सांटनर की गेंद पर तिरिपानो एलबीडब्लू हुए। अंपायर का यह फैसला सही नहीं था। इसके बाद ज़िम्बाब्वे के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। ईश सोढ़ी और मार्टिन गप्टिल ने तीन-तीन विकेट लेकर दूसरी पारी के हीरो बने। गप्टिल ने क्रेग एर्विन (27), शॉन विलियम्स (11) और ग्रीम क्रेमर (1) को अपना शिकार बनाया। सोढ़ी ने प्रिंस मस्वौरे (11), पीटर मूर (1) और माइकल चिनौया (0) को अपनी लेग स्पिन के जाल में उलझाया। चिनौया के साथ ही ज़िम्बाब्वे की दूसरी पारी का अंत हुआ और मेहमान टीम ने आसानी से सीरीज पर कब्ज़ा किया। ज़िम्बाब्वे सीरीज नहीं जीत पाया। वह दो टेस्ट में न्यूजीलैंड के कुल 12 विकेट ही गिरा सका। मगर उसने दर्शाया कि उनमें प्रतिभा है और अगर उसे मैच खेलने के ज्यादा मौके मिले तो वह सुधार जरुर करेगा। स्कोरकार्ड न्यूजीलैंड : (582/4 पारी घोषित और 166/2 पारी घोषित) ज़िम्बाब्वे : (382 और 132) मैन ऑफ द मैच : केन विलियम्सन मैन ऑफ द सीरीज : नील वेगनर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications