न्यूजीलैंड की टीम ने ऑकलैंड में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही मेहमान टीम पर शिकंजा कस लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 58 रनों पर सिमट गई। 130 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम इतने कम स्कोर पर आउट हुई है। इससे पहले 1888 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों पर इंग्लैंड की टीम आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 6 और टिम साउदी ने 4 विकेट चटकाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं और 117 रनों की बड़ी बढ़त ले ली है। कप्तान केन विलियमसन 91 और हेनरी निकोल्स 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई । 6 रन के स्कोर पर एलिस्टेयर कुक को आउट कर ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के पतन की शुरुआत की, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। कप्तान जो रूट समेत 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके और कुल मिलाकर 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। एक समय 27 रन पर ही मेहमान टीम ने 9 विकेट गंवा दिए थे लेकिन 10वें विकेट के लिए क्रेग ओवरटन और जेम्स एंडरसन ने 31 रनों की साझेदारी कर स्कोर 50 के पार पहुंचाया। क्रेग ओवरटन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 33 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेंट बोल्ट ने 32 रन देकर 6 और टिम साउदी ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जीत रावल महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विलियमसन और टॉम लैथम ने दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। लैथम 26 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोस टेलर भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टंप्स के समय कप्तान विलियमसन और हेनरी निकोल्स क्रीज पर हैं और खेल के दूसरे दिन मेजबान एक विशाल बढ़त लेना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 58/10 (क्रेग ओवरटन 33*, ट्रेंट बोल्ट 32/6, टिम साउदी 25/4) न्यूजीलैंड: 175/3 (केन विलियमसन 91*, जेम्स एंडरसन 32/2)