ऑकलैंड डे-नाइट टेस्ट के अंतिम दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एक पारी और 49 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है। पांचवें दिन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 320 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने मैच में 9 विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पांचवें दिन 132/3 के स्कोर से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने मलान (23) का विकेट जल्दी खो दिया। उन्हें टिम साउदी ने आउट लिया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 26 रन बनाकर चलते बने। बेन स्टोक्स ने संघर्ष करते हुए एक छोर पर टिकन एकी भरपूर कोशिश करते हुए 66 रन बनाए लेकिन उन्हें भी नील वैगनर ने चलता किया। इसके बाद मोइन अली भी अच्छी शुरुआत कर 28 रन पर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स ने निचले क्रम के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारियां कर स्कोट 300 से पार पहुँचाया लेकिन कीवी टीम की पहली पारी के स्कोर को पार नहीं कर पाए। वोक्स नौवें खिलाड़ी के रूप में (52) रन बनाकर आउट हुए और एक रन बाद अंतिम विकेट भी गिर गया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट, वैगनर और टॉड एस्टल ने 3-3 विकेट झटके। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम मात्र 58 रन बनाकर आउट हो गई थी। ट्रेंट बोल्ट ने 6 और टिम साउदी ने 4 विकेट लेकर जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इसके बाद कीवी टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त ली जिसकी बदौलत उन्हें पारी से जीत हासिल हुई। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने नाबाद 145 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए एंडरसन और ब्रॉड ने 3-3 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट ने पहली पारी में 6 तथा दूसरी पारी में 3 विकेट सहित कुल 9 शिकार किये इसलिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 58/10, 320/10 न्यूजीलैंड: 427/8 पारी घोषित