क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हो गया। पहले दिन खेल समाप्ति के बाद मेहमान इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 97 रन बनाकर खेल शे हैं। जैक लीच 10 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। टिम साउदी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। एलिस्टेयर कुक (2) को ट्रेंट बोल्ट ने क्लीन बोल्ड किया, इस समय स्कोर 6 रन था। इसके बाद जेम्स विन्स (18) का विकेट भी गिर गया। अच्छी लय में नजर आ रहे जो रूट 37 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इस समय कुल स्कोर 93 रन था। डेविड मलान अपना खाता भी नहीं खोल पाए तथा उन्हें भी ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया। टिम साउदी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड को जल्दी पवेलियन पहुंचा दिया। जॉनी बेयरस्टो एक छोर पर टिक गए। उन्हें मार्क वुड का साथ मिला। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए अहम 95 रनों की साझेदारी की। दिन का खेल समाप्त होने से एक घंटे पहले वुड 52 रन बनाकर आउट हो गए। बेयरस्टो 97 रन बनाकर नाबाद लौटे तथा इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 290 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। साउदी ने 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए तथा ट्रेंट बोल्ट ने 79 रन देकर 3 विकेट झटके। दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी कितने रनों पर समाप्त होती है यह देखने वाली बात होगी। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड पहली पारी: 290/8 (बेयरस्टो 97, साउदी 60/3)