NZvENG, दूसरा टेस्ट: स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की बेहतरीन गेंदबाजी से मुश्किल में न्यूजीलैंड

इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 192 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी 115 रन से पीछे है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 192/6 है। बीजे वाटलिंग 77 और टिम साउदी 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी आज 307 रनों पर समाप्त हुई। कल के स्कोर 290/8 से आगे खेलते हुए इंग्लिश टीम 17 रन और जोड़कर आउट हो गई। इसी बीच जॉनी बेयर्स्टो ने अपना शतक पूरा किया। 101 रन बनाकर वो ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने, वहीं मार्क वुड ने भी 52 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 62 रन देकर 6 विकेट चटकाए और ट्रेंट बोल्ट ने 87 रन देकर 4 विकेट लिए। इंग्लैंड के 307 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। शून्य के स्कोर पर ही उसे पहला झटका लग गया। टॉम लैथम बिना खाता खोले स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद से ही कीवी टीम दबाव में आ गई और उसके लगातार विकेट गिरते चले गए। 17 रनों तक टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए और 36 रन तक पहुंचते-पहुंचते पांचवा झटका भी लग गया। यहां से न्यूजीलैंड की स्थिति नाजुक लग रही थी लेकिन छठे विकेट के लिए कोलिन डी ग्रांडहोम और बीजे वाटलिंग ने 142 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। 178 के स्कोर पर कॉलिन डी ग्रांडहोम 72 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि बीजे वाटलिंग अभी भी क्रीज पर हैं और खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की सारी उम्मीदें उन्हीं पर टिकी हुई हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड 4 और जेम्स एंडरसन 2 विकेट चटका चुके हैं। देखना ये होगा कि पहली पारी में कौन सी टीम बढ़त ले पाती है। संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड, पहली पारी: 307 (जॉनी बेयर्स्टो 101, टिम साउदी 62/6) न्यूजीलैंड, पहली पारी: 192/6 (बीजे वाटलिंग 77*, स्टुअर्ट ब्रॉड 38/4 )