हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 25 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिर टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीकी विकेट-कीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है, वहीँ मेजबान टीम के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के भी इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर पहेली बुझी हुई है। आपको बता दें कि मेहमान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ डी कॉक को वेलिंग्टन टेस्ट मैच के दौरान ऊँगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनको खेलते वक़्त बहुत परेशानियाँ सामने आई थीं। इससे पहले न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट भी मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो बैठे थे। जिसके बाद अभी तक क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रबंधक डी कॉक के खेलने को लेकर जल्द ही फैसला करेगा। वहीँ अगर आगामी टेस्ट मैच में विकेट-कीपर बल्लेबाज़ बाहर होते हैं तो, इसके अलावा मेहमान टीम के पास हेनरिक क्लासेन के रूप में आरक्षित विकेट-कीपर मौजूद है। जो ज़रुरत पड़ने पर विकेट के पीछे अपना काम बखूबी निभा सकते हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम में भी कुछ दिग्गज खिलाड़ी पहले ही चोटिल हैं। जिसके कारण वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। अब ऐसे में सीरीज का दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद मेजबान टीम तीसरे टेस्ट पर अपना ध्यान केन्द्रित किए हुए है। साथ ही अपने मुख्य खिलाड़ियों की चोट की चिंता भी न्यूजीलैंड को भली-भांति सता रही है। बता दें कि चोट के कारण बाहर चल रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। जहां न्यूजीलैंड चयन समिति ने अपनी दूसरे टेस्ट मैच में खेल चुकी टीम को ही हेमिल्टन में उतारने का फैसला किया था। उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, दूसरा टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला गया था, जिसको दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेटों से जीता था, तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च से हैमिल्टन में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से आगे चल रही है।