हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने विशाल स्कोर की नींव रख दी है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम का स्कोर 321/4 रन था। दिन के खेल की समाप्ति तक केन विलियमसन (148*) और मिचेल सेंटनर (13*) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए थे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम के खिलाफ 7 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि उसके 6 विकेट अभी और शेष हैं। इसके साथ ही मेजबान टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जमाया। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन पूरे करने वाले वह पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ भी बन गए। उन्होंने किवी टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मार्टिन क्रो का रिकॉर्ड तोड़ा। केन विलियमसन ने यह कारनामा मात्र 61 टेस्ट मैचों में ही हासिल कर लिया। इतना ही नहीं साथ ही उन्होंने मार्टिन क्रो के 17 टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली। इससे पहले न्यूजीलैंड के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। जहां टॉम लाथम (50) और जीत रावल (88) रन बनाकर आउट हुए थे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इस साझेदारी को तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल ने टॉम लाथम को विकेट-कीपर डी कॉक के हाथों कैच कराकर तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियम क साथ मिलकर जीत रावल ने 190 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन कीवी टीम के 273 रनों के स्कोर पर तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल ने जीत रावल को विकेट के पीछे खड़े डी कॉक के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा। कीवी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ नील ब्रूम (12) को तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हेनरी निकोल्स (0) को भी कगिसो रबाडा ने पहली गेंद पर विकेट-कीपर डी कॉक के हाथों लपकवाकर वापस चलता किया। इस लिहाज़ से दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा को 2-2 विकेट हासिल हुए। इन दोनों के अलावा दक्षिण अफ़्रीकी टीम का कोई भी गेंदबाज़ विकेट हासिल नहीं कर सका। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन विकेट-कीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (90) ने बनाए थे। इससे पिछले टेस्ट मैच में भी डी कॉक (91) रन पर आउट हो गए थे और अपने शतक से चूक गए थे। दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से आगे चल रहा है। जहां सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से पराजित किया था।