NZvSA: हैमिल्टन टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा, दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से टेस्ट सीरीज पर किया कब्ज़ा

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हैमिल्टन टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल पूर्ण रूप से बारिश की भेंट चढ़ गया। जहां मैच के आखिरी दिन के खेल में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। नतीजा, यह मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की स्थिति बेहद मजबूत लग रही थी। जहां मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऐसा लगने लगा था जैसे कि पांचवें दिन मेजबान टीम, मेहमानों को जल्दी समेटकर हैमिल्टन टेस्ट जीत लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और बारिश से मैच रद्द हो गया साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने कब्ज़े में ले लिया। इससे पहले चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन पहुँच चुकी थी। जहां मेहमान टीम का स्कोर 80/5 रन था। कल दिन के खेल की समाप्ति तक कप्तान फाफ डू प्लेसी (15*) तथा विकेट-कीपर बल्लेबाज़ डी कॉक (15*) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत मेजबान टीम को 175 रनों की अहम और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हुई थी। नतीजा मेहमान टीम अभी भी 95 रन पीछे चल रही थी। आपको बता दें कि अगस्त 2006 से मार्च 2017 तक दक्षिण अफ्रीका के लिये शानदार समय रहा है। जहां उन्होंने अपने इस 11 साल के क्रिकेट सफर में केवल एक ही टेस्ट सीरीज हार का सामना किया है। जो सीरीज उन्होंने अपनी घरेलू धरती के बाहर खेली हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड में 1-0 से सीरीज जीतना इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत और शानदार बनाता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम को भी सराहना देनी होगी, जिन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया। एक तरफ जहां वे अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट के बिना हैमिल्टन टेस्ट में खेलने उतरे थे। वहीँ कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण रूप से बैकफुट पर धकेल दिया था। अगर इस मैच को न्यूजीलैंड जीतने में कामयाब हो जाता तो यह पहला मौका होता जब दक्षिण अफ्रीका को कीवी टीम के हाथों 13 साल बाद पराजय का सामना करना पड़ता। हैमिल्टन टेस्ट में जहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जमाया था। वहीँ उन्होंने 176 रनों की जुझारू पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की नाक में दम किया था। इस पारी के लिये उनको मैन ऑफ़ द मैच के पुरूस्कार से भी नवाज़ा गया। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 5000 रन पूरे करने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज़ भी बन गए। उन्होंने किवी टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मार्टिन क्रो का रिकॉर्ड तोड़ा था। केन विलियमसन ने यह कारनामा मात्र 61 टेस्ट मैचों में ही हासिल कर लिया। इतना ही नहीं साथ ही उन्होंने मार्टिन क्रो के 17 टेस्ट शतकों की भी बराबरी की थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से पराजित किया था। तीसरे टेस्ट को जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications