न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मार्च से हेमिल्टन में शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट चयन समिति ने अपने एक और तेज़ गेंदबाज़ को टीम से बाहर कर दिया है। सीएसए ने अपनी टीम में शामिल तेज़ गेंदबाज़ डुएन ओलिवियर को वापस दक्षिण अफ्रीका भेज दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले सीएसए प्रबंधक ने अपने ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को भी वर्तमान दौरे से वापस भेज दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका अपने तीन तेज़ गेंदबाजों के साथ ही इस दौरे का समापन करना चाहता है। जहां इस टीम में मोर्ने मोर्कल, वर्नन फिलैंडर और कगिसो रबाडा ही आगामी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण का भार संभालते हुए नज़र आएँगे। गौरतलब है कि इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में भी इन ही तीनों तेज़ गेंदबाजों ने मेहमान टीम के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का भार संभाला हुआ था, साथ ही दक्षिण अफ्रीका इसको आगे भी बनाए रखना चाहेगा। इसके अलावा इस टीम के स्पिन गेंदबाजी विभाग में केशव महाराज और जीन पॉल डुमिनी के साथ-साथ काम चलाऊ स्पिनर डीन एल्गर भी शामिल हैं। अगर ज़रुरत पड़ी तो टीम में शामिल किए गए स्पिनर डेन पीट को भी खिलाया जा सकता है। इस साल इंग्लैंड में जून के माह में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी दक्षिण अफ्रीका अपने युवा खिलाड़ियों को बखूबी तैयार कर रहा है। जिससे वह इस आगामी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम को भी दो करारे झटके लग चुके हैं जहां मेजबान टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट चोटिल होने के कारण टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, दूसरा टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला गया था, जिसको दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेटों से जीता था, तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च से हैमिल्टन में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से आगे चल रहा है।