हैमिल्टन टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन के खेल में अगर बारिश नहीं आई होती तो न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के परिणाम का मंज़र कुछ और भी हो सकता था। एक समय न्यूजीलैंड इस मैच में अपनी स्थिति बेहद मज़बूत कर चुकी थी और मेहमान टीम को 13 सालों बाद पराजित करने वाली थी। लेकिन बारिश ने मेजबान टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया और दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से टेस्ट सीरीज को अपने कब्ज़े में ले लिया। सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने एक प्रेसवार्ता में न्यूजीलैंड के ज़बरदस्त प्रदर्शन को लेकर कीवी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन क्रिकेट का नमूना पेश किया, जिसकी बदौलत उन्होंने हमारी टीम पर दबाव बनाया। दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने कहा " बारिश ने हमें हार से बचा लिया और हम सीरीज जीत गए" "वे इस टेस्ट में हमें पराजित करने के बिलकुल करीब पहुँच गए थे, लेकिन यह कहने में कोई दो राय नहीं कि बारिश की वजह से हम बच गए" साथ ही उन्होंने कहा "हमारे सामने बहुत सारी कठिन चुनौतियाँ थीं, हम सीरीज जीतने की कोशिश ही नहीं कर रहे थे बल्कि हम दूसरे स्थान पर भी काबिज़ होना चाहते थे, जब हम सीरीज का पहला टेस्ट खेल रहे थे तब हमारा लक्ष्य नंबर एक तक जाना था, इसके लिए हमने एक विशेष रणनीति भी तैयार की थी, लेकिन अब हम दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं, यह साल टेस्ट क्रिकेट के लिये शानदार रहा" आपको बता दें कि अगस्त 2006 से मार्च 2017 तक दक्षिण अफ्रीका के लिये शानदार समय रहा है। जहां उन्होंने अपने इस 11 साल के क्रिकेट सफर में केवल एक ही टेस्ट सीरीज हार का सामना किया है। जो सीरीज उन्होंने अपनी घरेलू धरती के बाहर खेली हैं। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन की तारीफ करते हुए कहा " सीरीज में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिये मैं उनको बधाई देता हूँ, तीन मैचों में 2 शतक जमाना वाकई में असाधारण है" बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेटों से जीता था। जिसके बाद बुधवार को तीसरा टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।