NZvWI, पहला एकदिवसीय: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने व्हांगरेई के कोभम ओवल में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान 248 रन बनाए, जिसे न्यूजीलैंड ने 46 ओवरों में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कीवी टीम के लिए जॉर्ज वर्कर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, वहीं रॉस टेलर ने भी नाबाद 49 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। कीवी टीम के लिए एक साल से ज्यादा समय के बाद वापसी कर रहे डग ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और एविन लेविस ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 40 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत की। हालांकि इसके बाद महज 1 रन के अंदर ही दो विकेट गंवाकर कैरेबियाई टीम मुश्किल में आ गई। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को 40 रन के स्कोर पर डग ब्रेसवेल ने विकेटकीपर टॉम लेथम के हाथों कैच करवाकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। गेल 31 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। गेल के आउट होने के बाद स्कोर बोर्ड में एक रन और ही जुड़ा था कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शाई होप भी बिना खाता खोले ब्रेसवेल का शिकार बन गए। लगातार दो विकेट गिरने के बाद एविन लेविस और शिमरोन हिटमेयर ने कैरेबियाई टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन 103 के स्कोर पर हिटमेयर भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर लेविस टिके रहे और 76 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में रोवमैन पावेल ने भी 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन बनाए, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज की टीम 248 रन बनाने में कामयाब रही। कीवी टीम के लिए ब्रेसवेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 8 ओवरों में 55 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा टोड एश्ले ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिया। 249 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को कॉलिन मुनरो और जॉर्ज वर्कर की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 108 रनों की शानदार साझेदारी कर कीवी टीम की जीत की राह आसान कर दी। मुनरो ने 36 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 49 रन बनाए, वहीं जॉर्ज वर्कर ने 66 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 38 और रॉस टेलर ने नाबाद 49 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 2 और एश्ले नर्स ने भी 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज 248/9 (एविन लेविस 76, डग ब्रेसवेल 55/4) न्यूजीलैंड 249/5 (जॉर्ज वर्कर 57, रॉस टेलर 49*, जेसन होल्डर 52/2)