न्यूजीलैंड की टीम ने सैक्सटन ओवल में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर में 140 रन बनाकर आउट हो गई। कीवी टीम के लिए बल्लेबाजी में विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 55 और सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 53 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं गेंदबाजी में टिम साउदी ने 3 और सेथ रेंस ने 3 विकेट निकालकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ग्लेन फिलिप्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब 5 रन के स्कोर पर जेरोम टेलर ने विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पगबाधा आउट कर दिया। गप्टिल 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उसके बाद कॉलिन मुनरो (53 रन 37 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और ग्लेन फिलिप्स (55 रन 40 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। रोस टेलर ने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए वहीं निचले क्रम में मिचेल सैंटरन ने 11 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से जेरोम टेलर ने 2 और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने 2 विकेट चटकाए। 188 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम को धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन 8 गेंदों पर 12 रन बनाकर वो आउट हो गए। वेस्टइंडीज की टीम को 19 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाजों के रुप में लगातार 2 झटके लगे। पहले क्रिस गेल आउट हुए उसके बाद चैडविक चाल्टन भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाई होप और आंद्रे फ्लेचर ने टीम का स्कोर किसी तरह 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन 61 के स्कोर पर फ्लेचर के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। 100 रन के भीतर ही कैरेबियाई टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए और 19 ओवरों में 140 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, वहीं निचले क्रम में एश्ले नर्स ने 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने 21 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सेथ रेंस ने 30 रन देकर 3 और टिम साउदी ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर न्यूजीलैंड: 187/7 (कॉलिन मुनरो 53, ग्लेन फिलिप्स 55, कार्लोस ब्रैथवेट 38/2) वेस्टइंडीज: 140 (आंद्रे फ्लेचर 27, सेथ रेंस 30/3, टिम साउदी 36/3)