न्यूजीलैंड की टीम ने बे ओवल में खेले गए तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 119 रनों से बुरी तरह हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 16.3 ओवरों में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए आज कॉलिन मुनरो ने धमाकेदार पारी खेली और 53 गेंदों पर 104 रन बनाए। मुनरो ने सिर्फ 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और टी20 में तीन शतक लगाने वाले वो इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए महज 11.3 ओवरों में ही 136 रन की साझेदारी कर डाली। मार्टिन गप्टिल ने 38 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 63 रन बनाए, वहीं मुनरो ने 53 गेंदों पर 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने 8 गेंदों पर 19 रन बनाए। महज 17 ओवर में ही न्यूजीलैंड की टीम 200 रन बना चुकी थी। आखिरी 17 गेंदों पर कीवी टीम ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज असर नहीं डाल सका। हर गेंदबाज ने 10 से ज्यादा की औसत से रन दिए। 244 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का खाता भी नहीं खुला था कि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जिनसे कैरेबियाई टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद थी वो बिना खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद स्कोर बोर्ड में एक रन और जुड़ा था कि दूसरे सलामी बल्लेबाज चैडविक चाल्टन भी पवेलियन लौट गए। महज 100 रन के भीतर ही वेस्टइंडीज के 7 विकेट गिर चुके थे। आंद्रे फ्लेचर (46) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सका। टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस तरह से पूरी टीम 16.3 ओवर में 124 रन बनाकर सिमट गई और उसे एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था और दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। संक्षिप्त स्कोरकार्ड न्यूजीलैंड (कॉलिन मुनरो 104, मार्टिन गप्टिल 63, कार्लोस ब्रैथवेट 50/2) वेस्टइंडीज (आंद्रे फ्लेचर 46, टिम साउदी 21/3)