NZvWI, दूसरा एकदिवसीय: ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 204 रन से दी करारी शिकस्त

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 204 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 28 ओवरों में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से उसे 204 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवरों में 34 रन देकर 7 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम को कॉलिन मुनरो और जॉर्ज वर्कर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद 50 के स्कोर पर मुनरो (25 गेंद 30 रन, 1 चौके, 2 छक्के) और 66 के स्कोर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नील ब्रूम (6 रन, 1 छक्का) आउट हो गए। हालांकि जॉर्ज वर्कर एक छोर पर टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। आउट होने से पहले उन्होंने 53 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 58 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे लेकिन रन गति में कमी नहीं आई। 33 ओवरों में कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन था। लेकिन यहां से हेनरी निकल्स (62 गेंद 83 रन, 7 चौके, 2 छक्के) और टॉड एश्ले (49 रन 45 गेंद, 1 चौके, 2 छक्के) ने छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 130 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को 300 के पार पहुंचा दिया। निकल्स 83 रन बनाकर नाबाद रहे और वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 325 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 326 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आई। ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। महज 10 रन के स्कोर पर ही उसे पहला झटका लग गया और 15 रन पर दूसरा विकेट भी गिर गया। ट्रेंट बोल्ट ने किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर खड़े होने का मौका नहीं दिया। इस वजह से महज 70 रन तक वेस्टइंडीज की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में थी और उसका 100 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि निचले क्रम में एश्ले नर्स ने 27 रनों की पारी खेलकर किसी तरह कैरेबियाई टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। नर्स वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। 28 ओवरों में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 121 रन बनाकर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 204 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया। ट्रेंट बोल्ट ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 3 मेडन रखते हुए 34 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इसके अलावा लोकी फर्ग्युसन ने भी 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोर न्यूजीलैंड 325/6 ( हेनरी निकल्स 83 रन*, जॉर्ज वर्कर 58 रन, शेल्डन कॉटरेल 62/3) वेस्टइंडीज 121/10 (एश्ले नर्स 27 , ट्रेंट बोल्ट 34/7 )

Edited by Staff Editor