न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 286 रन बना लिए हैं। जीत रावल ने 84, कप्तान केन विलियमसन ने 43 और कॉलिन डी ग्रांडहोम ने धुंआधार 58 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गैब्रियल ने 79 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पहले दिन स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल 12 और नील वैगनर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहले विकेट के लिए टॉम लैथम और जीत रावल ने 65 रनों की साझेदारी। टॉम लैथम 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और जीत रावल कीवी टीम का स्कोर 154 रन तक ले गए, लेकिन इसी स्कोर पर विलियमसन 43 रन बनाकर मिगुअल कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद स्कोर बोर्ड में 5 रन और ही जुड़े थे कि जीत रावल भी 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 154 से लेकर 189 के स्कोर तक 4 विकेट जल्दी-जल्दी गंवाकर कीवी टीम मुश्किल में नजर आने लगी। लेकिन इसके बाद पिछले मैच में धुंआधार शतक लगाने वाले कॉलिन डी ग्रांडहोम ने एक बार फिर से कीवी टीम को संभाला और 63 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े। हालांकि जब लगा कि न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी कर ली है तभी वेस्टइंडीज ने आखिरी सत्र में दो जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर एक बार फिर से कीवी टीम पर शिकंजा कस लिया। वेस्टइंडीज के लिए शैनन गैब्रियल ने 3 और मिगुअल कमिंस 2 विकेट ले चुके हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 286/7 है और अब देखना ये है कि पिछले मैच में बेहतरीन शतक लगाने वाले टॉम ब्लंडेल पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को कहां तक ले जा सकते हैं। संक्षिप्त स्कोर न्यूजीलैंड पहली पारी 286/7 (जीत रावल 84, कॉलिन डी ग्रांडहोम 58, शैनन गैब्रियल 79/3)