न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर शिकंजा कस लिया है। न्यूजीलैंड के पहली पारी के 373 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं। रेमन रिफर 22 और मिगुअल कमिंस 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड से पहली पारी के आधार पर अभी भी 158 रन पीछे है और उसके महज 2 ही विकेट शेष बचे हैं। कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वैगनर और कॉलिन डी ग्रांडहोम अब तक 2-2 विकेट चटका चुके हैं। न्यूजीलैंड की पहली पारी आज 373 रनों पर समाप्त हुई। इससे पहले आज न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 286/7 से आगे खेलना शुरु किया। निचले क्रम में टिम साउदी ने 31 और ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन बनाकर कीवी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 61 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और न्यूजीलैंड को 373 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गैब्रियल ने 4 और किमार रोच ने 3 विकेट चटकाए। पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए जीत रावल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। 373 के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 5 रन के स्कोर पर ही किरोन पावेल के रुप में उसे पहला झटका लग गया। इसके बाद 46 रन के स्कोर पर शिमरोन हिटमेयर के रुप में उसका दूसरा विकेट भी गिर गया। हालांकि एक छोर पर कप्तान क्रेग ब्रैथवेट टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। महज 117 रनों तक वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से कैरिबियाई टीम दबाव से उबर नहीं पाई और आखिर में कप्तान ब्रैथवेट भी 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 169 के स्कोर पर सातवां विकेट गिरने के बाद रेमन रिफर, किमार रोच और मैग कमिंस ने कैरेबियाई टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम अभी भी न्यूजीलैंड से काफी पीछे है। संक्षिप्त स्कोर न्यूजीलैंड पहली पारी 373 (जीत रावल 84, कॉलिन डी ग्रांडहोम 58, शैनन गैब्रियल 119/4, किमार रोच 58/3) वेस्टइंडीज पहली पारी 204/8 (क्रेग ब्रैथवेट 66, टिम साउदी 34/2)