न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट मौंगानुई में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। आज होने वाले मुकाबले के लिए पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भारत की XI का चयन किया है। उन्होंने अपनी टीम में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को मौका नहीं दिया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय स्क्वाड में शामिल तीन विकेटकीपरों में किन्हीं दो को ओपन करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा,
पिछले मैच के लिए हमने कहा था कि किस भारतीय टीम के खेलने की संभावना है। इस मैच के लिए हम यही कहेंगे कि किस भारतीय टीम को खेलना चाहिए। अगर मुझे टीम में जगह बनाने के लिए कहा जाता है, तो मेरे पास ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत, इशान किशन और संजू सैमसन में से कोई दो होंगे।
पूर्व खिलाड़ी ने अपनी पसंद के रूप में बतौर ओपनिंग जोड़ी इशान किशन और संजू सैमसन को चुना है। उन्होंने कहा,
अगर आप ईमानदारी से मुझसे पूछोगे तो मैं इशान किशन और संजू सैमसन से पारी की शुरुआत कराऊंगा। मैं अब भी ऋषभ पंत से ओपन नहीं कराऊंगा क्योंकि पिछले एक से डेढ़ साल से ऋषभ पंत के टी20 आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं। वह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए भी निचले क्रम में ही बल्लेबाजी करते हैं।
नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर से बेहतर विकल्प होंगे ऋषभ पंत - आकाश चोपड़ा
चोपड़ा का मानना है कि अगर भारत आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहता है तो ऋषभ पंत नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर से बेहतर विकल्प साबित होंगे। उन्होंने कहा,
आप तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर या ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं। अगर आपको पूरी तरह से गतिशील होना है, तो ऋषभ पंत को यहां खिलाएं, श्रेयस अय्यर फिर से अपना समय लेंगे। फिर नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव, नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या और नंबर 6 पर दीपक हूडा को रखूँगा।
इसके बाद मैं नंबर 7 पर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाऊंगा। मैं अब भी आठवें नंबर पर हर्षल पटेल को मौका दूंगा क्योंकि वह वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे। इसके बाद मैं अर्शदीप सिंह को रेस्ट दूंगा, मैं युजी चहल को खिलाऊंगा, और फिर दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को खिलाऊंगा।
दूसरे टी20 के लिए आकाश चोपड़ा के द्वारा चुनी गई भारतीय XI
इशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।