इशान किशन और ऋषभ पंत के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर आईपीएल विनिंग कोच ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
New Zealand v India - 2nd T20
इशान किशन और ऋषभ पंत की जोड़ी फ्लॉप रही

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की तरफ से पूरी तरह से नई ओपनिंग जोड़ी देखने को मिली। टीम में बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों से ओपन कराया गया। इशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ओपनिंग का मौका दिया गया। वहीं इस ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये देखने वाली बात होगी कि मैनेजमेंट इस ओपनिंग कॉम्बिनेशन को कितने समय तक बरकरार रखता है।

ऋषभ पंत और इशान किशन की जोड़ी से दूसरे टी20 में भले ही ओपन कराया गया लेकिन ये जोड़ी उतनी ज्यादा सफल नहीं रही। ऋषभ पंत 13 गेंद पर सिर्फ छह रन ही बना सके और उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। उनसे उम्मीद की गई थी कि वो पावरप्ले में आकर ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाएंगे। वहीं इशान किशन की बात करें तो उन्होंने भी 31 गेंद पर सिर्फ 36 रन ही बनाए और धुआंधार बैटिंग नहीं कर सके।

ऋषभ पंत और इशान किशन की जोड़ी को लेकर आशीष नेहरा की प्रतिक्रिया

वहीं आशीष नेहरा ने ऋषभ पंत और इशान किशन की जोड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्राइम वीडियो पर कहा,

ऋषभ पंत अपने लय में नहीं दिखे। उन्होंने शुरूआत में एक चौका जरूर लगाया लेकिन बाद में उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं थी। खासकर इस तरह की परिस्थितियों में आप गेंद को जोर से नहीं मार सकते हैं और वहां पर टाइम ही करना होगा। इशान किशन भी कई बार बीट हुए लेकिन क्रीज पर खड़े रहे और उसके बाद अच्छे शॉट्स खेले। हालांकि वो इससे और बेहतर कर सकते थे। मैं ये देखना चाहता हूं कि इस ओपनिंग जोड़ी को टीम मैनेजमेंट कब तक सपोर्ट करती है।

दूसरे टी20 में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 का टारगेट खड़ा किया था। जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई। सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जायेगा।

Quick Links