दीपक हूडा ने अपनी गेंदबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों हैं इतने सफल

Nitesh
New Zealand v India - 2nd T20
दीपक हूडा ने दूसरे टी20 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी

दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी और चार विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दीपक हूडा के मुताबिक वो टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं और इसी वजह से वो अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम करते रहते हैं।

दीपक हूडा की अगर बात करें तो दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने काफी घातक गेंदबाजी की। दीपक हूडा ने 2.5 ओवर में ही सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए और एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनकी इस तरह की गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान रह गया।

मैं अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम करता रहता हूं - दीपक हूडा

तीसरे टी20 मुकाबले से पहले दीपक हूडा से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा 'मैं एक बैटिंग ऑलराउंडर हूं और इसी वजह से रन बनाना काफी अहम है लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी में भी योगदान दे सकूं। अपने डेब्यू से ही मैं एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहा हूं और पिछले तीन महीने से मैंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। जब मैं टीम में नहीं होता हूं तब भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करता हूं।'

दीपक हूडा ने दूसरे टी20 में अपनी गेंदबाजी से बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उन्होंने भारत की तरफ से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट और बेस्ट बॉलिंग फिगर का बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। दूसरे टी20 मुकाबले में एक समय पर दीपक हूडा हैट्रिक पर थे लेकिन लॉकी फर्ग्युसन ने सिंगल लेकर उनकी हैट्रिक झटकने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गेंदबाजी के अलावा दीपक हूडा को बल्लेबाजी में आखिरी में मौका मिला लेकिन वह पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे।

Quick Links

Edited by Nitesh