दीपक हूडा ने दूसरे टी20 में गेंदबाजी से मचाया बवाल तो पूर्व विकेटकीपर ने कही ये बड़ी बात

New Zealand v India - 2nd T20
दीपक हूडा ने जबरदस्त गेंदबाजी की

भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को बुरी तरह हराया। इस जीत के बाद एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के जबरदस्त शतकीय पारी की तारीफ हो रही है तो वहीं दीपक हूडा (Deepak Hooda) की गेंदबाजी के बारे में भी काफी बात हो रही है। हूडा ने चार विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह से पलट दिया। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा है कि दीपक हूडा से गेंदबाजी कराना काफी अच्छा फैसला था और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह के मौके लगातार देने होंगे।

दीपक हूडा की अगर बात करें तो दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने काफी घातक गेंदबाजी की। दीपक हूडा ने 2.5 ओवर में ही सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए और एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनकी इस तरह की गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान रह गया।

दीपक हूडा को आजमाना काफी जरूरी था - पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल के मुताबिक दीपक हूडा से गेंदबाजी करने का फैसला काफी अच्छा है। आगे के लिए भी ऐसी रणनीति होनी चाहिए। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अगर किसी के पास गेंदबाजी करने की क्षमता हो तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में उससे ओवर करवाने चाहिए। हार्दिक पांड्या ने दीपक हूडा के साथ यही काम किया। हम सबको पता है कि दीपक हूडा को वर्ल्ड कप टीम में शामिल क्यों किया गया था क्योंकि वो गेंदबाजी कर लेते हैं। हालांकि जितने भी मैचों में उन्होंने खेला उसमें से एक भी मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी लेकिन आपको उन्हें आजमाना चाहिए कि क्या वो बेहतर कर सकते हैं या नहीं। इंडियन टीम ने आक्रामक रवैया अपनाया और विकेट निकालने के बारे में सोचा। टी20 फॉर्मेट में ये काफी जरूरी है। ये देखकर अच्छा लग रहा है कि हम सही कदम आगे बढ़ा रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now