भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास टी20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। उनके पास एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का मौका है। अगर न्यूजीलैंड सीरीज में वो 287 रन बना लेते हैं तो फिर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पीछे छोड़कर एक कैलेंडर साल में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में काफी रन बनाए। वो टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और भारत की तरफ से विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यही वजह है कि आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान दूसरे स्थान पर हैं, वहीं बाबर आज़म एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
सूर्यकुमार यादव 1040 रन इस साल बना चुके हैं
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च में अपना टी20 डेब्यू किया था और तबसे लेकर अभी तक कुल मिलाकर 40 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 41.41 की औसत और 179.07 की स्ट्राइक रेट से 1284 रन बनाए हैं। इन 1284 रनों में 1040 रन सूर्यकुमार यादव ने 2022 में बनाए हैं। अगर आने वाले तीन मैचों में वो 287 रन और बना लेते हैं तो फिर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वो एक कैलेंडर साल में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
मोहम्मद रिजवान की अगर बात करें तो उन्होंने 2021 में 29 मैचों में 1326 रन बनाए थे और सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर साल में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। हालांकि मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव को काफी जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा।