टी20 में विस्फोटक शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के सवाल पर कुछ इस तरह दिया जवाब

New Zealand v India - 2nd T20
सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जिस तरह की विस्फोटक पारी खेली उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी धुआंधार शतकीय पारी से सबको दीवाना बना लिया। वहीं उनकी इस पारी के बाद अब उनको टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाने की मांग हो रही है। जब सूर्यकुमार यादव से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी सकारात्मक जवाब दिया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मौंगानुई में सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। इसमें स्काई ने अपनी क्लास एक बार फिर दिखाई और अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111* रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में स्काई ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। इसी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 का टारगेट खड़ा किया था। जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई। सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जायेगा।

अपने टेस्ट सेलेक्शन को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से टी20 में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो टी20 मुकाबलों में लगातार रन बना रहे हैं और कई बार उनको टेस्ट क्रिकेट में खिलाने की मांग उठी है। वहीं इस धुआंधार पारी के बाद सूर्यकुमार यादव से खुद इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

आ रहा है, टेस्ट सेलेक्शन भी आ रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम काफी समय से टेस्ट क्रिकेट का कोई मुकाबला नहीं खेली है लेकिन बांग्लादेश सीरीज आने वाली है और अगर सूर्यकुमार यादव का परफॉर्मेंस ऐसा ही रहा तो फिर उनका चयन इस फॉर्मेट में भी हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now