सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक सूर्यकुमार यादव अभी भी टी20 के बेस्ट प्लेयर नहीं बने हैं। साउदी ने कहा कि भारत में अभी कई ऐसे प्लेयर हैं जो टी20 में काफी बेहतरीन खेलते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मौंगानुई में सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। इसमें स्काई ने अपनी क्लास एक बार फिर दिखाई और अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111* रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में स्काई ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। इसी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 का टारगेट खड़ा किया था। जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई। सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जायेगा।
सूर्यकुमार यादव को अभी लगातार बेहतर खेलना होगा - टिम साउदी
मैच के बाद टिम साउदी से पूछा गया कि क्या सूर्यकुमार यादव दुनिया के बेस्ट टी20 बल्लेबाज हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,
भारत में कई सारे बेहतरीन टी20 प्लेयर हैं। कई जबरदस्त क्रिकेटर उनके पास हैं। सूर्यकुमार यादव पिछले 12 महीने से बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्हें लगातार इसी तरह से खेलना होगा जैसे वो अभी तक खेल रहे थे। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो कई तरह से शॉट लगा सकते हैं। वो पिछले 12 महीने से काफी अच्छे फॉर्म में रहे हैं।
आपको बता दें कि टिम साउदी ने भी इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में हैट्रिक विकेट चटकाने का कारनामा किया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टिम साउदी दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने इस फॉर्मेट में दो बार हैट्रिक अपने नाम की है।