न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उन्हें पहले मैच में खेलने का मौका मिला था लेकिन महज एक ही मैच के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। संजू सैमसन एवं शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक हूडा और दीपक चाहर को शामिल किया गया है।
संजू सैमसन की अगर बात करें तो पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने 38 गेंद पर 36 रन बनाए थे। हालांकि महज एक ही मैच के बाद उन्हें एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया और इससे फैंस खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि सिर्फ एक ही मैच के बाद सैमसन को ड्रॉप करना सही नहीं है।
संजू सैमसन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ट्विटर पर लोगों ने टीम मैनेजमेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाई। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
मेरे लिए क्रिकेट का क्रेज अब यहीं खत्म हो गया है। संजू सैमसन एक बार फिर बीसीसीआई के फेवरटिज्म का शिकार हुए हैं। जब तक ये चीजें बंद नहीं होंगी मैं एक भी मैच नहीं देखूंगा। फॉर्म में रहने वाले बल्लेबाज को रिप्लेस करना काफी खराब चीज है। अब ज्याद ट्वीट नहीं।
मैं सभी संजू सैमसन फैंस से अपील करता हूं कि वो इस टैग के साथ ट्वीट करें।
बीसीसीआई को लानत है। संजू सैमसन जगह पाने के हकदार हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
संजू सैमसन को एक बार फिर ओवरसीज कंडीशंस में ड्रॉप कर दिया गया। पिछला मैच उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन कैसे एक प्लेयर सिर्फ एक मैच में अपने आपको साबित कर सकता है। मेरे पास तो शब्द ही नहीं हैं।
एक बार फिर संजू सैमसन के साथ अन्याय हुआ है।
संजू सैमसम भला टीम में क्यों नहीं हैं। बस अब बहुत हो गया।
संजू सैमसन दूसरे वनडे मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन पंता हैं। एक खिलाड़ी का करियर किस तरह से बर्बाद किया जाता है ये बीसीसीआई से कोई सीखे।
Edited by सावन गुप्ता